*।। हरि ऊँ ततसत् ।।*
*हे रामा पुरुषोत्तमा नर हरे नारायणा ।*
*केशवा गोविन्दा गुणध्वजा गुणनिधे दामोदरा माधवा ।।*
*हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते श्रीपते ।*
*बैकुन्ठाधिपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम !*
*हरे राम कृष्ण।*
*नारायण! नारायण!! नारायण!!!*
*।। हरि ऊँ ततसत् ।।*
*हे रामा पुरुषोत्तमा नर हरे नारायणा ।*
*केशवा गोविन्दा गुणध्वजा गुणनिधे दामोदरा माधवा ।।*
*हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते श्रीपते ।*
*बैकुन्ठाधिपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम !*
*हरे राम कृष्ण।*
*नारायण! नारायण!! नारायण!!!*
*🙏 हरि ऊँ ततसत् 🙏*
*श्रीमदभगवद् गीता- कुछ सारगर्भित श्लोक*
*श्रीभगवान उवाच:*
*यो न हृष्यति न द्वेष्टि न शोचति न काङ्क्षति। शुभाशुभपरित्यागी भक्तिमान्यः स मे प्रियः॥12.17॥*
भावार्थ :
*जो न कभी हर्षित होता है, न द्वेष करता है, न शोक करता है, न कामना करता है तथा जो शुभ और अशुभ सम्पूर्ण कर्मों का त्यागी है- वह भक्तियुक्त पुरुष मुझको प्रिय है ।*
*न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत् । कार्यते ह्यवशः कर्म सर्वः प्रकृतिजैर्गुणैः॥3.5॥*
भावार्थ :
*निःसंदेह कोई भी मनुष्य किसी भी काल में क्षणमात्र भी बिना कर्म किए नहीं रहता क्योंकि सारा मनुष्य समुदाय प्रकृति जनित गुणों द्वारा परवश हुआ कर्म करने के लिए बाध्य किया जाता है ।*
*यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः । स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते ॥3.21॥*
भावार्थ :
*श्रेष्ठ पुरुष जो-जो आचरण करता है, अन्य पुरुष भी वैसा-वैसा ही आचरण करते हैं। वह जो कुछ प्रमाण कर देता है, समस्त मनुष्य-समुदाय उसी के अनुसार बरतने लग जाता है (यहाँ क्रिया में एकवचन है, परन्तु 'लोक' शब्द समुदायवाचक होने से भाषा में बहुवचन की क्रिया लिखी गई है।)*
*कस्माच्च ते न नमेरन्महात्मन् गरीयसे ब्रह्मणोऽप्यादिकर्त्रे। अनन्त देवेश जगन्निवास त्वमक्षरं सदसत्तत्परं यत् ॥11.37॥*
भावार्थ :
*हे महात्मन्! ब्रह्मा के भी आदिकर्ता और सबसे बड़े आपके लिए वे कैसे नमस्कार न करें क्योंकि हे अनन्त! हे देवेश! हे जगन्निवास! जो सत्, असत् और उनसे परे अक्षर अर्थात सच्चिदानन्दघन ब्रह्म है, वह आप ही हैं ।*
*कर्मेन्द्रियाणि संयम्य य आस्ते मनसा स्मरन् । इन्द्रियार्थान्विमूढात्मा मिथ्याचारः स उच्यते ॥3.6॥*
भावार्थ :
*जो मूढ़ बुद्धि मनुष्य समस्त इन्द्रियों को हठपूर्वक ऊपर से रोककर मन से उन इन्द्रियों के विषयों का चिन्तन करता रहता है, वह मिथ्याचारी अर्थात दम्भी कहा जाता है ।*
*यो मामजमनादिं च वेत्ति लोकमहेश्वरम् । असम्मूढः स मर्त्येषु सर्वपापैः प्रमुच्यते ॥10.3॥*
भावार्थ :
*जो मुझको अजन्मा अर्थात् वास्तव में जन्मरहित, अनादि (अनादि उसको कहते हैं जो आदि रहित हो एवं सबका कारण हो) और लोकों का महान् ईश्वर तत्त्व से जानता है, वह मनुष्यों में ज्ञानवान् पुरुष संपूर्ण पापों से मुक्त हो जाता है ।*
*न कर्मणामनारंभान्नैष्कर्म्यं पुरुषोऽश्नुते । न च सन्न्यसनादेव सिद्धिं समधिगच्छति ॥3.4॥*
भावार्थ :
*मनुष्य न तो कर्मों का आरंभ किए बिना निष्कर्मता (जिस अवस्था को प्राप्त हुए पुरुष के कर्म अकर्म हो जाते हैं अर्थात फल उत्पन्न नहीं कर सकते, उस अवस्था का नाम 'निष्कर्मता' है ।) को यानी योगनिष्ठा को प्राप्त होता है और न कर्मों के केवल त्यागमात्र से सिद्धि यानी सांख्यनिष्ठा को ही प्राप्त होता है ।*
*एतां विभूतिं योगं च मम यो वेत्ति तत्त्वतः । सोऽविकम्पेन योगेन युज्यते नात्र संशयः ॥10.7॥*
भावार्थ :
*जो पुरुष मेरी इस परमैश्वर्यरूप विभूति को और योगशक्ति को तत्त्व से जानता है (जो कुछ दृश्यमात्र संसार है वह सब भगवान की माया है और एक वासुदेव भगवान ही सर्वत्र परिपूर्ण है, यह जानना ही तत्व से जानना है), वह निश्चल भक्तियोग से युक्त हो जाता है- इसमें कुछ भी संशय नहीं है ।*
*हरे राम कृष्ण*
*नारायण! नारायण !! नारायण !!!*
*।। हरि ऊँ ततसत् ।।*
*भगवान् बहुत ही दयालु है* .. ❤🙏!!!
एक राजा का फलों का एक विशाल बगीचा था। उसमें तरह-तरह के फल लगते थे।
उस बगीचे की सारी देख-रेख एक किसान अपने परिवार के साथ करता था।
और वो किसान हर दिन बगीचे के ताजे फल लेकर राजा के राजमहल में जाता था।
एक दिन किसान ने पेड़ों पर देखा,
कि नारियल, अनार, अमरूद और अंगूर आदि पक कर तैयार हो रहे हैं।
*फिर वो किसान सोचने लगा- कि आज कौन सा फल राजा को अर्पित करूं?*
*और उसे लगा कि आज राजा को अंगूर अर्पित करने चाहिएं,*
क्योंकि वो बिल्कुल पक कर तैयार हैं।
फिर उसने अंगूरों की टोकरी भर ली और राजा को देने चल पड़ा।
किसान जब राजमहल में पहुंचा, तो राजा किसी दूसरे ख्याल में खोया हुआ था और थोड़ी सा नाराज भी लग रहा था। किसान ने रोज की तरह मीठे रसीले अंगूरों की टोकरी राजा के सामने रख दी,
और थोड़ी दूरी पर बैठ गया।
अब राजा उन्ही ख्यालों में टोकरी में से अंगूर उठाता,
एक खाता और एक खींचकर किसान के माथे पर निशाना साधकर फेंक देता।
राजा का अंगूर जब भी किसान के माथे या शरीर पर लगता था, *तो किसान कहता- ईश्वर बड़ा ही दयालु है।*
राजा फिर और जोर से अंगूर फेंकता था,
*और किसान फिर वही कहता- ईश्वर बड़ा ही दयालु है।*
थोड़ी देर बाद जब राजा को एहसास हुआ,
कि वो क्या कर रहा है और प्रत्युत्तर क्या आ रहा है,
तो वो संभलकर बैठ गया और फिर *किसान से कहा- मैं तुम्हें बार-बार अंगूर मार रहा हूं, और ये अंगूर तुम्हें लग भी रहे हैं, पर फिर भी तुम बार-बार यही क्यों कह रहे हो- ईश्वर बड़ा ही दयालु है।*
किसान बड़ी ही नम्रता से बोला- राजा जी! बाग में आज नारियल, अनार, अमरुद और अंगूर आदि फल तैयार थे, पर मुझे भान हुआ कि क्यों न मैं आज आपके लिए अंगूर ले चलूं। अब लाने को तो मैं नारियल, अनार और अमरुद भी ला सकता था, पर मैं अंगूर लाया।
*यदि अंगूर की जगह नारियल, अनार या अमरुद रखे होते, तो आज मेरा हाल क्या होता?*
*इसीलिए मैं कह रहा था-*
*ईश्वर बड़ा ही दयालु है।*
तात्पर्य------
*इसी प्रकार ईश्वर हमारी भी कई मुसीबतों को बहुत ही हल्का करके हमें उबार लेते हैं ।*
*पर ये तो हम ही कृतघ्न प्राणी हैं जो धन्यवाद न करते हुए, उल्टा उन्हें ही गलत ठहरा देते हैं।*
मेरे साथ ही ऐसा क्यूं हुआ? मेरा क्या कसूर था आदि आदि ?
*परम पिता परमात्मा, माँ परमेश्वरी को असंख्य कोटि-कोटि प्रणाम, नमन एवं धन्यवाद, उनकी अहेतु की हर कृपा के लिए 🙇🙏💐🚩*
*नारायण! नारायण !! नारायण !!!*
*जय जगदंबा माँ !!*
*🙏 श्री एकादशी मंत्र 🙏*
*| राम रामेति रामेति ||*
*| रमे रामे मनोरमे ||*
*| सहस्त्रनाम त तुल्यं ||*
*| राम नाम वरानने||*
*श्रीएकादशी के दिन इस महामंत्र का जप करने से श्री विष्णु सहस्त्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है🙏*
*नारायण! नारायण!! नारायण!!!*
*Stories of Lord Krishna that give you goosebumps?*
*A real instance, as narrated by a devotee online*
I am not going to tell you a story about ancient times. It's an event which *happened just 60 years back in 1960 and people like you and I saw this beautiful gesture of Lord Krishna*. My father told me this story and his uncle told him who witnessed it.
I hope many of you know about Merta City, it’s a city 72 kms away from Nagaur district in Rajasthan and home to the great devotee of Krishna, Meera Bai Ji.
Our incident starts with the city, This city had a small railway station at that time from Merta Road to Merta City and a single train was running between these two stations.
*This incident is about a Railway guard- Gurusharan Jaat.*
*(Lord Charbhuja at the temple, It is said that if a devotee looks into His eyes during Sandhya Aarti with his complete devotion, they glow like a diamond).*
Gurusharan Used to work with railways and uncle of my father, Late Shri Hari prasad Vyas was his Station Master then. *Gurusharan was a devotee of Lord Krishna and used to devote his 4–5 hours at Charbhuja Temple in Merta City.*
Everyone was aware of it and they cooperated with him always, even his duty hours were given according to his Pooja Schedule. Whenever a station master was transferred, the new one also cooperated with him due to his devotion. Things were going fine before a newM Incharge came there to take the charge. He was strict and rude too.
He changed Gurusharan's duty hours, which were actually the time of his pooja at the Temple.
Gurusharan went to the in-charge and asked him to make it flexible :-
*Gurusharan- Sir, kindly change my duty hours as I need to go to the Temple for my pooja at this time.*
*Incharge - This is not the way to work. If you want to continue your job, you need to follow the schedule I am fixing right now.*
*Gurusharan - Sorry Sir, I can’t and he left.*
The in-charge took it lightly as it’s obvious, no one would be willing to lose his job.
The train went as per the schedule made by the in-charge.
*After the pooja, Gurusharan came to his in-charge and asked for his duty chart.*
In-charge looked at him surprised and said :-
*Incharge -You left just half an hour ago with the train as per your schedule. How you managed to come back so early?*
*Gurusharan - I was at the Temple sir, there is some misunderstanding. I just came for my duties as per the old schedule.*
*The in-charge called Merta City and asked Who was there with the train and got a reply that it was Gurusharan.*
*When Gurusharan got to know about it, he started crying and said, "I was at the Temple and doing my pooja. It’s my Lord Krishna who came to save my job at this place. I can’t do this job anymore which made my Lord come and serve for me and he resigned at that very moment.”*
The in-charge said sorry and everyone tried to make him continue the job *but he left and devoted the rest of his life to Shree Charbhuja Nath Ji.*
*This is a very true incident !!*
*Charbhuja Temple is also a temple of Meera bai ji, a devotee of Shree Krishna..*
*🙏 श्री कृष्ण: शरणं ममः 🙏*
*।। ऊँ नमः शिवाय ।।*
*Hinduism abounds with countless instances/legends of Miracles; of superhuman deeds by Shree Bhagwan/ Maa Bhagwati born as humans; and of mortals claiming to have been visited by one of the various Hindu Gods.*
*But the following story is quite unique..*
When a Hindu sights a Hindu God in his dream or has a vision of a God in real life, that’s believable because the person reveres that God.
*But a Christian claiming to see a Hindu God who ends up saving the man’s life…is something which is unheard.*
*Lord Shiva – The Saviour*
*It was 1879, and the British were ruling India. An officer in the British Army, Lt. Col. Martin of Agar Malva (near Ujjain, Madhya Pradesh), was leading the army in the war against Afghanistan.*
Col. Martin would regularly send messages of his well-being to his wife.
The war went on for a long period of time and Lady Martin stopped getting his messages. This naturally worried her.
*One evening, while riding on her horse, she passed by the temple of Shree Baijnath Mahadev. The sounds of the conch and mantras attracted her. She went inside the Temple and came to know that the Brahman Pujaris and other Hindu devotees were worshipping Lord Shiva.*
The Brahmin Pujaris saw her and noticed that she was sad and tense. They asked her what the matter was and she explained everything to them.
*They told her that Lord Shiva listens to the prayers of all His devotees and takes them out of difficult situations.*
*On the advice of the Brahmans, she started the ‘Laghu Rudri Anushtthan’ of the Mantra: ‘Om Namah Shivaya’, for 11 days. She prayed to Lord Shiva that if her husband reaches home safely, then she would get the temple renovated.*
*On the last of the ‘Laghu-Rudri’ Pujan, a messenger came and gave her a letter. It was from her husband.*
He had written, "Dear, I was regularly sending messages to you from the battle grounds, but suddenly the Pathans surrounded us from all sides. *We were entrapped in a situation where there was no scope of escaping death !!*
*Suddenly, I saw a Very Impressive Yogi of India with long hair, carrying a weapon with three pointers (Trishul). His personality was amazing and he was maneuvering his weapon with a magnificent style. Seeing this great Man, the Pathans started running back. With His grace, our bad times turned into moments of victory. This was possible only because of that Man from India, wearing a lion skin and carrying a three-pointer weapon (Trishul).*
*That great Yogi told me that I should not worry and that He had come to rescue me because He was very pleased with my wife’s prayers !!”*
Tears of joy fell down *Lady Martin’s eyes* as she read the letter.
*She fell into the feet of Lord Shiva’s statue and burst into tears.*
After a few weeks, Col. Martin returned.
*They both visited the Baijnath Mahadev Temple to thank Lord Shiva for saving Col. Martin’s life. It was then that he realized the striking resemblance of Lord Shiva to the Yogi who’d appeared on the battlefield to save his life !!*
*Both became devotees of Lord Shiva. They helped in rebuilding the temple premises and donated money for its maintenance.*
*The British couple’s name is still engraved on the slab inside the Temple premises..*
Till date, the Baijnath Mahadev Temple is the only Hindu temple in the country that was built by British!
*🙏Om Har Har Mahadev Shambhu Shankara 🙏*
"पुरुषोत्तम मास"
भगवान विष्णु के १६ नामों का एक छोटा श्लोक प्रस्तुत कर रहा हूं । इसमें मनुष्य को किस किस अवस्थाओं में भगवान विष्णु को किस किस नाम से स्मरण करना चाहिए, इसका उल्लेख किया गया है :-
*औषधे चिंतयते विष्णुं ,*
*भोजन च जनार्दनम |*
*शयने पद्मनाभं च*
*विवाहे च प्रजापतिं ||*
*युद्धे चक्रधरं देवं*
*प्रवासे च त्रिविक्रमं |*
*नारायणं तनु त्यागे*
*श्रीधरं प्रिय संगमे ||*
*दु:स्वप्ने स्मर गोविन्दं*
*संकटे मधुसूदनम् |*
*कानने नारसिंहं च*
*पावके जलशायिनाम ||*
*जल मध्ये वराहं च*
*पर्वते रघुनन्दनम् |*
*गमने वामनं चैव*
*सर्व कार्येषु माधवम् |*
*षोडश एतानि नामानि*
*प्रातरुत्थाय य: पठेत ।*
*सर्व पाप विनिर्मुक्ते,*
*विष्णुलोके महियते ।।*
(१) औषधि लेते समय - विष्णु ;
(२) भोजन के समय - जनार्दन ;
(३) शयन करते समय - पद्मनाभ :
(४) विवाह के समय - प्रजापति ;
(५) युद्ध के समय - चक्रधर ;
(६) यात्रा के समय - त्रिविक्रम ;
(७) शरीर त्यागते समय - नारायण;
(८) पत्नी के साथ - श्रीधर ;
(९) नींद में बुरे स्वप्न आते समय - गोविंद ;
(१०) संकट के समय - मधुसूदन ;
(११) जंगल में संकट के समय - नृसिंह ;
(१२) अग्नि के संकट के समय - जलाशयी ;
(१३) जल में संकट के समय - वाराह ;
(१४) पहाड़ पर संकट के समय - रघुनंदन;
(१५) गमन करते समय - वामन;
(१६) अन्य सभी शेष कार्य करते समय - माधव
*हरे राम् हरे राम् राम् राम् हरे हरे*
*हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे*